महिदपुर- गंगा वाड़ी मेले से जेल के पीछे तक एक पुलिया का निर्माण नगर पालिका महिदपुर द्वारा किया जा रहा है। जिसमें स्लैब के भराव में पीली मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसको लेकर शिकायत मिलने पर मीडिया मौके पर पहुंची। जहां पर मीडिया ने वास्तविकता की जानकारी ली और देखा कि स्लैब में पीली मिट्टी ही डाली गई है जो काफी मात्रा में थी। इसकी अधिक जानकारी के लिए जैसे ही नगर पालिका सीएमओ से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि पीली मिट्टी का भराव नहीं किया जाना चाहिए। हमने ठेकेदार से चर्चा की है ठेकेदार ने बताया है कि हमारे वाहनों को पहुंचाने के लिए वहां पर पीली मिट्टी डाली गई है जब इस पर सीमेंट कांक्रीट किया जाएगा उसके पहले पीली मिट्टी निकालकर मुर्रम डाली जाएगी। फिर सीमेंट कांक्रीट किया जाएगा सीएमओ चंद्रशेखर सोनीस ने यह भी बताया कि अगर ठेकेदार लापरवाही बरतता है उसका भुगतान नहीं किया जाएगा। क्योंकि यह पुलिया की गुणवत्ता उच्च क्वालिटी की होनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो।