रामपुरा- नगर में पहली बार नवागत पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी का आगमन हुआ। पहले सीधे थाना रामपुरा पहूँच कर निरीक्षण किया बाद प्रेस क्लब रामपुरा द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी का पुष्प माला से स्वागत कर सभी पत्रकार साथियो ने अपना-अपना परिचय दिया। चर्चा मे कहा आज तो हम थाना भ्रमण पर है। साथ ही नगर क्षेत्र की क्या परेशानियां व आने वाले त्यौहार को लेकर क्या व्यवस्था करना है उसका जायजा लेने आए है। साथ ही नगरवासियों को आने वाले त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के साथ रामपुरा थाना स्टाफ सहित प्रेस क्लब रामपुरा के शेख इसाक, कमलेश मालवीय, मुकेश राठौर, अजीमुल्ला खान, शंकर भाटी, महावीर चौधरी, महेन्द्र यति व अजयसिंह सिसौदिया मौजूद थे। बाद नवागत पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर भ्रमण किया गया।