कुकडेश्वर- मध्यप्रदेश शासन की महत्ती योजना लाड़ली बहना के फार्म भरना प्रारंभ होकर नगर परिषद कुकड़ेश्वर उक्त योजना का विधिवत शुभारंभ होने के साथ ही वार्ड क्रमांक 1 से 15 वार्ड को पांच भागों में विभाजित कर शिविर लगाकर योजना के फार्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। जिसमें वार्ड क्रमांक 1,2,3 तमोली मंदिर चौक परिसर में चल रहा जिसमें वार्ड प्रभारी लालचंद तंबोली, देवकरण मोदी, राजेंद्र मालवीय, शिव मोदी, व वार्ड क्रमांक 8,9,11 में वार्ड प्रभारी मुकेश माली, गोपाल मालवीय,वर्दीचंद मालवीय, ब्राह्मण मंदिर चौक पर वार्ड क्रमांक 10 व 13 प्रभारी मुकेश माली, सुरेश मालवीय, भटवाड़ा मोहल्ले वार्ड क्रमांक 4,5,6 प्रभारी शैलेंद्र जोधावत, रामलाल प्रजापत,राजेश पुरोहित एवं नई आबादी में वार्ड क्रमांक 14 राजेंद्र मालवीय नित्य शिविर में उपस्थित रह कर महिलाओं के ऑनलाइन फार्म भर रहे हैं उक्त जानकारी नोडल अधिकारी विनोद मालवीय देते हुए बताया कि सेक्टर अधिकारी रमेश चंद्र मोदी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमल सिंह परमार के आदेशानुसार सभी वार्डों में प्रभारी जाकर ऑनलाइन लाड़ली लक्ष्मी योजना के फार्म लेना सुनिश्चित कर रहे हैं। वहीं कैंप में भी पूरे समय उपस्थित रहकर फार्म भरे जा रहे हैं। उक्त शिविर का निरीक्षण नायब तहसीलदार मुकेश निगम ने तमोली मंदिर परिसर से किया व सभी शिविर स्थल पंहुच कर महिलाओं से जानकारी ली वहीं वार्ड प्रभारी से विस्तृत चर्चा की मुख्य नगरपालिका अधिकारी के एस परमार व नायब तहसीलदार मुकेश निगम ने महिलाओं से अनुरोध किया ही लाडली बहना योजना के फार्म भर कर योजना का लाभ लेना सुनिश्चित करें।