रामपुरा- नगर परिषद अध्यक्ष सीमा-जितेंद्र जागीरदार, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार व पार्षद द्वारा सबसे पहले मां सरस्वती को माल्यार्पण कर स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन की शुरुआत की गई। चौमुखी महादेव मंदिर परिसर मैं आयोजित कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष सहित पार्षद का स्वागत किया गया स्वागत उद्बोधन नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार एवं मुख्य नगर परिषद् अधिकारी द्वारा दिया गया बाद सफाई मित्रों को पुष्पमाला पहनाकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान सफाई मित्रों को लघु फिल्म भी दिखाई गई इस अवसर पर पार्षद डाली बाई किशोर कुशवाहा, प्रियंका सम्राट दीक्षित, मीनाक्षी दीपेश सारु, संदीप धुलिया, संतोषबाई अमर लाल बड़ोलिया,सांसद प्रतिनिधि विजय दानगड व संचालन कुंदन धूलिया ने किया।