logo

नगर परिषद कुकड़ेश्वर द्वारा लाडली बहना योजना के आवेदन  लेने की प्रक्रिया का किया शुभारंभ

कुकडेश्वर- मध्य प्रदेश के मुखिया द्वारा प्रांरभ लाडली बहना योजना के आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ 25 मार्च से एक साथ पुरे प्रदेश में शुभारंभ किया इसी कड़ी में नगर परिषद कुकड़ेश्वर में भी शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन का शुभारंभ नगर के 15 ही वार्डो में एक साथ शुभारंभ तमोली मंदिर चौक पर सादे समारोह में नप अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला-महेंद्र पटवा, उपाध्यक्षा श्रीमती सोनाली-उज्जवल पटवा, मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार के आतिथ्य में हुआ। उक्त अवसर पर पार्षद व नेता, उपस्थित थे। कार्यक्रम की विस्तृत रुप रेखा पर सभी ने प्रकाश डाला उज्जवल पटवा, लोकेश मोदी ने बताया की आवेदन की आफलाईन प्रक्रिया के लिए उक्त शिविर लगाये गयें है जिसमें तीन तीन वार्ड़ के लिए अलग अलग चौराहों पर वार्ड प्रभारी 25 मार्च से 31 मार्च तक आफ लाईन फार्म की प्रक्रिया पुरी करेंगे। इसके पश्चात घर घर पहुंच कर आनलाईन पंजीयन किया जायेगा।तमोली मंदिर चौक पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें कई महिला, पुरुष उपस्थित थे।

Top