logo

यूथ महापंचायत का वर्चुअल माध्यम से लाइव प्रसारण शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में हुआ संपन्न

रामपुरा- मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार दिनांक 23 मार्च 2023 को यूथ महापंचायत का लाइव प्रसारण कार्यक्रम शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में वर्चुअल माध्यम से ई लाइब्रेरी, वर्चुअल कक्ष एवम कक्ष क्रमांक 2 में प्रोजेक्टर के माध्यम से संपन्न हुआ। भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आतिथ्य में प्रदेश स्तरीय यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें माननीय मुख्यमंत्री ने शासकीय योजनाओं के हितग्राही विद्यार्थियों को संबोधित किया । इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा युवा नीति को भी लांच किया गया।कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विभिन्न जिला केंद्रों पर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री करुण माहेश्वरी,महाविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि श्री घनश्याम पाटीदार, महाविद्यालय के विधायक प्रतिनिधि श्री सोमेश श्रीवास्तव,नगर के गणमान्य नागरिक, महाविद्यालय के  प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी , नोडल अधिकारी प्रो भरत धनगर, समस्त स्टाफ एवं अधिक संख्या में विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष रूप से सहभागिता की ।

Top