कुकडेश्वर- नगर परिषद द्वारा नगर में समुचित साफ-सफाई के साथ ही बदलते मौसम और इस मौसम से फैल रही मौसमी बिमारियों से बचाव हेतु मच्छरों की रोकथाम के लिए साफ सफाई के साथ नगर में कीटनाशक दवाई का छिड़काव के साथ ही फार्किंग मशीन से नगर में धुआं करवाया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार के आदेशानुसार नगर में साफ सफाई के साथ ही बढ़ते मच्छरों की रोकथाम व मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां ना हो इसके लिए विशेष सावधानी बरतें हुए नगर में फार्किंग मशीन से धुआं करवाया। एवं आम जनता से अनुरोध किया अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें गंदगी ना होने दें वह पानी का भराव ना करें वर्तमान में फैल रही बीमारियों मच्छरों की रोकथाम के लिए स्वच्छता बनाए रखना अति आवश्यक है। उक्त कार्य में सफाई दरोगा मेट आशीष व कामगार बंटी ने पुरे नगर में धुआं किया।