रामपुरा- तहसील मुख्यालय के समीप ग्राम बड़ोदिया बुजुर्ग में रहने वाले किसान बीती रात अपने खेत के कुए पर गया तो उसने कुए में मगरमच्छ देखा तुरंत किसान ने वन विभाग को सूचना दी। जैसे ही वन विभाग को खबर लगी तुरंत आला अधिकारियो द्वारा रामपुरा/मनासा के वन कर्मचारियों टीम तैयार कर मगरमच्छ के रेस्क्यू के लिए ग्राम बड़ोदिया बुजुर्ग के लिए रवाना की। मौके पर रेस्क्यू टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद 7 फीट लंबे और लगभग 80 किलो वजन वाले मगरमच्छ को ग्राम बड़ोदिया बुजुर्ग के किसान के कुएं से रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू टीम में रेंज रामपुरा/मनासा का स्टाफ जिन्होंने रात्रि के समय मगरमच्छ को रेस्क्यू किया, दुर्गा शंकर हाड़ा वनरक्षक बीट प्रभारी दुधलाई प्रेम सिंह उड़नदस्ता चालक मनासा उक्त जानकारी रामपुरा वन अधिकारी गजराजसिंह द्वारा दी गई।