logo

आण आश्रम रोड़ की राशि हुई स्वीकृत मु. मंत्री काया कल्प योजना के तहत।

कुकडेश्वर- नगर के अति प्राचीन व रमणीक स्थल आण आश्रम जाने वाले मार्ग की दयनीय स्थिति को लेकर इस प्रतिनिधि द्वारा बार-बार समाचार प्रकाशित करने एवं लंबे समय से जनता द्वारा मांग उठाने के बाद नगर परिषद व नवनिर्वाचित नप अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा के अथक प्रयास से उक्त मार्ग की राशि स्वीकृत हुई।उक्त उक्त संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार से जानकारी लेने पर बताया कि मुख्यमंत्री नगर कायाकल्प योजना के अंतर्गत 50 लाख रुपए की राशि की स्वीकृत हुई है। जिसकी 50% राशि जमा हो चुकी है शीघ्र ही उक्त मार्ग के निर्माण हेतु टेंडर निकालकर कार्य चालू किया जाएगा। उक्त संबंध में नपा अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि मेने पदभार ग्रहण करने के बाद ही उक्त घोषणा पत्र के आधार पर मेरा प्रथम लक्ष्य आण आश्रम का रोड बनाने का था जिसके लिए प्रयासरत थी जिसे माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मानकर मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना के तहत उक्त कार्य के लिए 50% राशि नगर परिषद को प्रदान की गई है शीघ्र ही आण आश्रम का मार्ग निर्माण किया जाएगा।

Top