कुकडेश्वर- नगर में आगामी त्योहारों को देखते हुए जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशन में नगर के थाना परिसर में शांति समिति की बैठक मनासा एसडीएम पवन बारिया ने लेते हुए आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि पर्व, श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के दस दिवसीय मेले के साथ ही होली, बीज, रंग तेरस आदि त्यौहारों को सौहार्द पुर्ण वातावरण में मनाने के लिए नगर के प्रबुद्ध जनों से चर्चा की। बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम पवन बारिया, एसडीओपी यशस्वी शिंदे, थाना प्रभारी संदीप तोमर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार व नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा नगर परिषद के कर्मचारी, विद्युत विभाग कर्मचारी के साथ ही मेला समिति अध्यक्ष, सदस्य नगर के कई समाजों के अध्यक्ष नगर पत्रकार संघ के सदस्य व जनप्रतिनिधि पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता नेतागण उपस्थित थे बैठक में नगर मे 18 फरवरी गौरव दिवस, महाशिवरात्रि, विकास यात्रा आदि पर चर्चा की, श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मेले में आने वाले यात्रियों व व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो जिसके लिए माकुल व्यवस्था रहे कानून व्यवस्था के साथ पुलिस व्यवस्था भी पूरी तरह से रहेगी। इसी प्रकार मेले में वाहन पार्किंग व्यवस्था मार्ग में हो रहे अतिक्रमण हटाने साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा हुई इसी क्रम में वर्तमान समय में चल रही छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं के समय ध्वनि प्रदूषण रोकने बैंड बाजा और डीजे की आवाज कम रखने आदि मुद्दों पर चर्चा की एसडीएम ने सभी से आपसी सामंजस्य से शांतिपूर्ण वातावरण में सभी त्यौहार मनाने एवं त्योहारों में सहयोग करने की अपील की।