logo

महाशिवरात्रि पर परंपरागत लगने वाला दस दिवसीय मेले हेतु किये प्लांट वितरित 

कुकडेश्वर- प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी परंपरागत लगने वाला 10 दिवसीय मेला 18 फरवरी से प्रारंभ होगा। नगर परिषद द्वारा आयोजित मेले में प्लाट वितरण 15 एवं 16 फरवरी को किए प्लाट वितरण पर मेला समिति के निर्णय पर मेले में आए व्यापारियों में कुछ आक्रोश देखा गया। तत्पश्चात मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मेला समिति अध्यक्ष तत्काल मेला प्रांगण पर पहुंचकर व्यापारियों से आपसे सामंजस्य बिठाकर मेले में प्लाट वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की। एवं मेले में इस बार प्लाट चार कैटेगरी में वितरित किए गए जिसमें मनिहारी मार्केट के ब्लॉक नंबर 6 एवं 5 में 56 एवं 52 प्लाट काटे गए जिसमें प्रथम पंक्ति के  प्लाट 5000  रुपये द्वित्तीय पंक्ति के 4000 रुपये तृतीय पंक्ति के 3000रुपये एवं चतुर्थ पंक्ति के 2000 में प्लाट दिए गए इसी क्रम में झूले चकरी वालों की निर्धारित रेट पर उन्हें भी प्लॉट अलॉट किया गये। हाथ ठेले वाले एवं गुमटी वालों के निश्चित जगह पर प्लाट दिए गए इसी क्रम में कल 16 फरवरी को पलंग पेटी बर्तन एवं अन्य प्लाट सीसी रोड पर काटे जाएंगे जिनका भी इसी अनुपात से प्लाट वितरण होंगे प्लाट वितरण के वक्त कई व्यापारियों में आक्रोश था। लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार व मेला अध्यक्ष राजु खाती ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों व मेला समिति मे सामंजस्य बिठाकर व्यापारियों की इच्छा अनुसार एवं पत्रकारों की उपस्थिति के सभी की सहमति में प्लांट वितरित करते हुए सभी को संतुष्ट किया। मेला समिति अध्यक्ष राजू मालवीय ने मेले में आए व्यापारियों को कहा  किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी सभी को प्लाट लेने के बाद अपने प्लाट में दुकान लगाना अनिवार्य है अन्यथा प्लाट केंसल किया जाएगा उक्त जानकारी में मेला अधिकारी गौरव आचार्य ने बताया।

Top