प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

किसानों के चेहरे हुए मायूस रामपुरा क्षेत्र में बादल गरजने के साथ हुई झमाझम बारिश

  रामपुरा

  रूपेश सारू

  October 7, 2022, 5:43 pm

वर्तमान में तेज बारिश के चलते सोयाबीन की तैयार फसल को नुकसान पहुंचा है

रामपुरा- तहसील रामपुरा में जहां रात्रि से ही छुटपुट बारिश हो रही थी जो लगभग दोपहर 1 बजे बाद बादल की गड़गड़ाहट के साथ बारिश का दौर प्रारंभ हुआ जो तेज बारिश में तब्दील हो गया| इससे नगर के नालियों का पानी सड़कों पर बहाव तेज गति से प्रारंभ हो गया! वही ग्राम दूधलाई, जन्नेद, हरिपुरा, खेतपालिया, मजीरीया, मगरदा, बारवाडिया, सालरमारा, चंद्रपुरा सहित और ग्रामों में भी वर्तमान में तेज बारिश के चलते जहां सोयाबीन की तैयार फसल को नुकसान पहुंचा है वहीं किसानों के चेहरे भी मायूस हुए हैं कहीं ना कहीं इस समय उपरांत बारिश से क्षेत्र की फसलों को नुकसान हुआ है वही किसानों के चेहरे भी मायूस होते देखते नजर आ रहे हैं! इस संबंध में कृषक मुकेश धनगर ने बताया कि जैसे-तैसे सोयाबीन की फसल की कटाई हुई थी, जिसकी मजदूरी भी अधिक राशि में लगी थी किंतु इस बारिश ने भारी नुकसान फसलों को दे दिया है! कुल मिलाकर इस अचानक बारिश से क्षेत्र में भारी नुकसान दिखाई दे रहा है!