प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

किसानों के चेहरे हुए मायूस रामपुरा क्षेत्र में बादल गरजने के साथ हुई झमाझम बारिश

  रामपुरा

  रूपेश सारू

  October 7, 2022, 5:43 pm

वर्तमान में तेज बारिश के चलते सोयाबीन की तैयार फसल को नुकसान पहुंचा है

रामपुरा- तहसील रामपुरा में जहां रात्रि से ही छुटपुट बारिश हो रही थी जो लगभग दोपहर 1 बजे बाद बादल की गड़गड़ाहट के साथ बारिश का दौर प्रारंभ हुआ जो तेज बारिश में तब्दील हो गया| इससे नगर के नालियों का पानी सड़कों पर बहाव तेज गति से प्रारंभ हो गया! वही ग्राम दूधलाई, जन्नेद, हरिपुरा, खेतपालिया, मजीरीया, मगरदा, बारवाडिया, सालरमारा, चंद्रपुरा सहित और ग्रामों में भी वर्तमान में तेज बारिश के चलते जहां सोयाबीन की तैयार फसल को नुकसान पहुंचा है वहीं किसानों के चेहरे भी मायूस हुए हैं कहीं ना कहीं इस समय उपरांत बारिश से क्षेत्र की फसलों को नुकसान हुआ है वही किसानों के चेहरे भी मायूस होते देखते नजर आ रहे हैं! इस संबंध में कृषक मुकेश धनगर ने बताया कि जैसे-तैसे सोयाबीन की फसल की कटाई हुई थी, जिसकी मजदूरी भी अधिक राशि में लगी थी किंतु इस बारिश ने भारी नुकसान फसलों को दे दिया है! कुल मिलाकर इस अचानक बारिश से क्षेत्र में भारी नुकसान दिखाई दे रहा है!