प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

किसानों के चेहरे हुए मायूस रामपुरा क्षेत्र में बादल गरजने के साथ हुई झमाझम बारिश

  रामपुरा

  रूपेश सारू

  October 7, 2022, 5:43 pm

वर्तमान में तेज बारिश के चलते सोयाबीन की तैयार फसल को नुकसान पहुंचा है

रामपुरा- तहसील रामपुरा में जहां रात्रि से ही छुटपुट बारिश हो रही थी जो लगभग दोपहर 1 बजे बाद बादल की गड़गड़ाहट के साथ बारिश का दौर प्रारंभ हुआ जो तेज बारिश में तब्दील हो गया| इससे नगर के नालियों का पानी सड़कों पर बहाव तेज गति से प्रारंभ हो गया! वही ग्राम दूधलाई, जन्नेद, हरिपुरा, खेतपालिया, मजीरीया, मगरदा, बारवाडिया, सालरमारा, चंद्रपुरा सहित और ग्रामों में भी वर्तमान में तेज बारिश के चलते जहां सोयाबीन की तैयार फसल को नुकसान पहुंचा है वहीं किसानों के चेहरे भी मायूस हुए हैं कहीं ना कहीं इस समय उपरांत बारिश से क्षेत्र की फसलों को नुकसान हुआ है वही किसानों के चेहरे भी मायूस होते देखते नजर आ रहे हैं! इस संबंध में कृषक मुकेश धनगर ने बताया कि जैसे-तैसे सोयाबीन की फसल की कटाई हुई थी, जिसकी मजदूरी भी अधिक राशि में लगी थी किंतु इस बारिश ने भारी नुकसान फसलों को दे दिया है! कुल मिलाकर इस अचानक बारिश से क्षेत्र में भारी नुकसान दिखाई दे रहा है!