प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

बिजलियों की गड़गड़ाहट व तेज हवाओ के साथ अचानक हुई बारिश

  रामपुरा

  तरुण कीमती

  October 7, 2022, 5:34 pm

नगर के लालबाग क्षेत्र एवं निचले इलाकों में पानी का तेज बहाव होने से नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

रामपुरा- नगर में आज दोपहर 2 बजे से अनवरत बारिश का सिलसिला जारी है बिजलियों की तेज गड़गड़ाहट के साथ अचानक तेज बरसे पानी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया| दशहरे के बाद एवं दीपावली के पूर्व घरों की साफ-सफाई का कार्य अवरुद्ध हो चला वही खेती-बाड़ी के दौरान फसल निकालने में व्यवधान एवं उसके भीगने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| कार्तिक मास में हो रही तेज बारिश से लोग आश्चर्यचकित हैं एक और जहां सितंबर माह में मानसून की विदाई हो जाती है वही अक्टूबर माह में तेज बारिश का होना कई तरह की समस्याएं खड़ी कर रहा है रामपुरा नगर के लालबाग क्षेत्र एवं निचले इलाकों में पानी का तेज बहाव होने से नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|