प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

बिजलियों की गड़गड़ाहट व तेज हवाओ के साथ अचानक हुई बारिश

  रामपुरा

  तरुण कीमती

  October 7, 2022, 5:34 pm

नगर के लालबाग क्षेत्र एवं निचले इलाकों में पानी का तेज बहाव होने से नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

रामपुरा- नगर में आज दोपहर 2 बजे से अनवरत बारिश का सिलसिला जारी है बिजलियों की तेज गड़गड़ाहट के साथ अचानक तेज बरसे पानी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया| दशहरे के बाद एवं दीपावली के पूर्व घरों की साफ-सफाई का कार्य अवरुद्ध हो चला वही खेती-बाड़ी के दौरान फसल निकालने में व्यवधान एवं उसके भीगने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| कार्तिक मास में हो रही तेज बारिश से लोग आश्चर्यचकित हैं एक और जहां सितंबर माह में मानसून की विदाई हो जाती है वही अक्टूबर माह में तेज बारिश का होना कई तरह की समस्याएं खड़ी कर रहा है रामपुरा नगर के लालबाग क्षेत्र एवं निचले इलाकों में पानी का तेज बहाव होने से नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|