प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-ईद मिलादुन्नबी का पर्व बड़े ही हर्षौल्लास व उमंग के साथ मनाया

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  September 5, 2025, 5:38 pm

रामपुरा। नगर में आज मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मिलादुन्नबी का पर्व बड़े ही हर्षौल्लास व उमंग के साथ मनाया। मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेह वसल्लम के योमे पैदाइश जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शुक्रवार को रसूले खुदा की पैदाइश का जश्न मुस्लिम समाज ने पूरी अकीदत शानो-शौकत एवं जोशो खरोश के साथ मनाया।

ईद मिलादुन्नबी के इस मुबारक मौके पर आज सुबह आठ बजे अंजुमन स्कूल से इस्लाम जमात द्वारा शानदार जुलूस निकाला गया। जिसमें हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ मदरबाग पहुंचा जहां पर  मदरसे के बच्चों ने दीनी कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

जुलूस का रास्ते भर में जगह-जगह आमजन तथा स्वयंसेवी संगठनों ने फूल बरसा कर स्वागत सम्मान किया। अंत में मदरबाग में सहभोज लंगर का कार्यक्रम संपन्न हुआ।