प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर- आदर्श हिंदू सेवा समिति के तत्वाधान में जलझूलनी एकादशी के पर्व पर रात भर रहा झांकियो का कारवां  

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  September 4, 2025, 5:31 pm

रामपुरा। आदर्श हिंदू सेवा समिति के तत्वाधान में नगर में बड़े ही हर्षोल्लास,उमंग एवं ऐतिहासिक रूप से जलझूलनी एकादशी का पर्व मनाया गया।शाम सात बजे सभी मंदिरों के बेवाण एवं चलीत झांकियां स्थानीय जगदीश मंदिर पर एकत्रित हुई।

बाद  गाजे बाजे व ढ़ोल अखाड़ो के साथ चल समारोह प्रारंभ हुआ जो नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ  दुर्गासागर तालाब पहुंचा जहां रथ में विराजमान सभी भगवान को झूलाकर आरती की गई। चल समारोह में नगर के प्रसिद्ध अखाड़ो के नवयुवक बालक बालिकाओं द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाकर चल समारोह की शोभा बढ़ाई।

चल समारोह में विभिन्न वेशभूषाओं एवं स्वागधारी भी आकर्षण का केंद्र रहे। अंत में लगभग रात्रि तीन बजे विभिन्न झांकियो को समिति द्वारा पुरस्कार दिया गया इस सफल आयोजन के पर समिति के अध्यक्ष राधेश्याम सारू ने सभी समाज प्रमुखो संगठनो नगर के गणमान्य नागरिकों एवं सभी विभागों तथा प्रशासन का हार्दिक आभार प्रकट किया इस अवसर पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।