प्रमुख खबरे
खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् विकास खण्ड गरोठ में आदि गुरु शंकराचार्यजी व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन खबर-आदि गुरु शंकराचार्य जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन खबर-रामपुरा ब्रांच को मिला प्रथम स्थान, ब्रांच ओनर अभिषेक गुप्ता ने किया पूरे भारत में नाम रोशन खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट

खबर-रामपुरा ब्रांच को मिला प्रथम स्थान, ब्रांच ओनर अभिषेक गुप्ता ने किया पूरे भारत में नाम रोशन

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  May 3, 2025, 1:44 pm

रामपुरा। बेंगलुरु में डीटीडीसी के वार्षिक महोत्सव Expresso 2025 का आयोजन 2 मई को भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में CPL 2025 (Channel Premier League) के नतीजे घोषित किए गए जिसमें ओ 2 कैटेगरी के तहत रामपुरा ब्रांच को पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

रामपुरा ब्रांच की इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय ब्रांच ओनर अभिषेक गुप्ता को जाता है जिन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता उत्कृष्ट ग्राहक सेवा और टीम भावना के दम पर न केवल अपनी ब्रांच को ऊंचाइयों तक पहुंचाया बल्कि पूरे देश में रामपुरा का नाम गौरवान्वित किया।

इस विशेष अवसर पर डीटीडीसी के सीएमडी सुभाशीष चक्रवर्ती, सीईओ अभिषेक चक्रवर्ती, ब्रांड एम्बेसडर और भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली, एवं कंपनी के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में रामपुरा ब्रांच को ट्रॉफी और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।