प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  April 14, 2025, 5:00 pm

रामपुरा। भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर रामपुरा मण्डल में वाल्मीकि बस्ती द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया एवं संबोधित किया। सामाजिक न्याय समानता और मानवाधिकारों के लिए समर्पित उनका जीवन वृत्त हम सभी के लिए प्रेरणा है। इस अवसर पर विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने अम्बेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला मण्डल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर पुर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश जैन करूण माहेश्वरी विजय दानगढ सत्तु मंडवारिया दीपक मरच्या विजय सोनी कमलेश पाटीदार विनोद धनोतिया संदीप धुलिया सहित भाजपा पदाधिकारी व वार्ड के निवासी उपस्थित रहे।