प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर- क्षेत्र के विधायक मारू पहुँचे गाँव चेनपुरिया, ग्रामीणो से किया सीधा संवाद, पढ़े शब्बीर बोहरा की रिपोर्ट

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  March 9, 2025, 7:03 am

मनासा। विधायक अनिरुद्ध माधव मारू आज ग्राम चेनपुरिया पहुंचे जहां देवनारायण मंदिर पर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। क्षेत्र की जनता से उनका गहरा जुड़ाव है, जो उनकी सेवा भावना को दर्शाता है। ग्रामीणों की छोटी से छोटी समस्या को भी गंभीरता से सुनकर तत्काल समाधान करना उनकी कार्यशैली की खासियत है। ऐसे जनप्रतिनिधि जो जनता के बीच रहकर उनकी परेशानियों को समझें और उनका निवारण करें, सच्चे लोकसेवक कहलाते हैं। विधायक अनिरूद्ध माधव मारू ने सभी देव तुल्य ग्रामीणों के द्वारा स्वागत से अभिभूत हुआ आपका यही स्नेह मुझे ऊर्जा प्रदान करता है। इस अवसर सभी सम्मानीय पार्टी पदाधिकारीगण की उपस्थिति रही।