प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर- क्षेत्र के विधायक मारू पहुँचे गाँव चेनपुरिया, ग्रामीणो से किया सीधा संवाद, पढ़े शब्बीर बोहरा की रिपोर्ट

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  March 9, 2025, 7:03 am

मनासा। विधायक अनिरुद्ध माधव मारू आज ग्राम चेनपुरिया पहुंचे जहां देवनारायण मंदिर पर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। क्षेत्र की जनता से उनका गहरा जुड़ाव है, जो उनकी सेवा भावना को दर्शाता है। ग्रामीणों की छोटी से छोटी समस्या को भी गंभीरता से सुनकर तत्काल समाधान करना उनकी कार्यशैली की खासियत है। ऐसे जनप्रतिनिधि जो जनता के बीच रहकर उनकी परेशानियों को समझें और उनका निवारण करें, सच्चे लोकसेवक कहलाते हैं। विधायक अनिरूद्ध माधव मारू ने सभी देव तुल्य ग्रामीणों के द्वारा स्वागत से अभिभूत हुआ आपका यही स्नेह मुझे ऊर्जा प्रदान करता है। इस अवसर सभी सम्मानीय पार्टी पदाधिकारीगण की उपस्थिति रही।