प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर- क्षेत्र के विधायक मारू पहुँचे गाँव चेनपुरिया, ग्रामीणो से किया सीधा संवाद, पढ़े शब्बीर बोहरा की रिपोर्ट

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  March 9, 2025, 7:03 am

मनासा। विधायक अनिरुद्ध माधव मारू आज ग्राम चेनपुरिया पहुंचे जहां देवनारायण मंदिर पर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। क्षेत्र की जनता से उनका गहरा जुड़ाव है, जो उनकी सेवा भावना को दर्शाता है। ग्रामीणों की छोटी से छोटी समस्या को भी गंभीरता से सुनकर तत्काल समाधान करना उनकी कार्यशैली की खासियत है। ऐसे जनप्रतिनिधि जो जनता के बीच रहकर उनकी परेशानियों को समझें और उनका निवारण करें, सच्चे लोकसेवक कहलाते हैं। विधायक अनिरूद्ध माधव मारू ने सभी देव तुल्य ग्रामीणों के द्वारा स्वागत से अभिभूत हुआ आपका यही स्नेह मुझे ऊर्जा प्रदान करता है। इस अवसर सभी सम्मानीय पार्टी पदाधिकारीगण की उपस्थिति रही।