प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-डेंजर जोन बन चुकें दो दर्जन सें अधिक चौराहो एवं फंटो पर बहुत जल्द लगेंगे रंबल स्पीड ब्रेकर,पढ़े शब्बीर बोहरा की रिपोर्ट

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  March 5, 2025, 12:18 pm

मनासा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 228 में दो दर्जन सें अधिक चौराहे और फंटे डेंजर जोन बन चुके हैं। जहां पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण आए दिन हादसें हो रहें हैं इस मामले गंभीरता से लेते हुए भाजपा के युवा नेता एवं नगर परिषद मनासा के वार्ड क्रमांक 02 के पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राठौर ने 18 फरवरी 2025 को मनासा एसडीएम जनसुनवाई कार्यक्रम में इस गंभीर मुद्दे को उठाया था।और इस मामले को लेकर जनसुनवाई में आवेदन भी दिया था मनासा एसडीएम पवन जी बारिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एमपीआरडीसी को स्पीड ब्रेकर लगाने हेतु पत्र लिखा था जिस पर एमपीआरडीसी विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने मामले की गंभीरता को लेते हुए एमपीआरडीसी विभाग द्वारा 10 चौराहे चिन्हित किए हैं। और उन चौराहों पर एमपीआरडीसी विभाग द्वारा रंबल स्पीड ब्रेकर लगाने की स्वीकृति मिल चुकी है और टेंडर भी हो चुके हैं जल्द ही वर्क ऑर्डर होने के बाद काम शुरू किया जायेगा। राठौर यह भी बताया की इन गांवों में आने और जाने वाले फटों पर रंबल स्पीड ब्रेकर लगाने का काम बहुत जल्द शुरू किया जायेगा यह भी बताया कि इन गांवों के फंटों पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण आयें दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं कुछ लोग तो एक्सीडेंट में अपनी जान तक गवा बैठे हैं। राठौर यें बताया की मनासा एसडीएम एवं एमपीआरडीसी विभाग के अधिकारीयों इस मामले को गंभीरता लेते इस महत्वपूर्ण समस्या का समाधान किया जायेगा जिससे पर भाजपा युवा नेता एवं नगर परिषद मनासा के वार्ड क्रमांक 02 पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राठौर ने मनासा एमडीएम एवं एमपीआरडीसी विभाग के अधिकारीयों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। राठौर ने यह भी बताया की इन गांवों के फंटों पर लगेंगे रंबल स्पीड ब्रेकर हांसपुर फंटा,दुरगपुरा फंटा,शेषपुरा फंटा हांडी पिपलिया फंटा,आंतरी माता जी का फंटा,नलखेड़ा फंटा खड़ावदा फंटा महागढ फंटा बरथुन फंटा, आंकली फंटा इन सभी फंटों पर रंबल स्पीड ब्रेकर जल्द लगायें जायेगे।