प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-आप ने मनाई  महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि 

  नीमच

  MALWA DARPAN

  February 27, 2025, 5:08 pm

नीमच। आज महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर  आजाद का बलिदान दिवस है और आज ही के दिन 1931 में प्रयागराज इलाहबाद के अल्फ्रेड पार्क वर्तमान में आजद पार्क में अंग्रेजो से लड़ते हुए शहीद हुए थे। देश के ऐसे महान सपूत आजाद जी की पुण्यतिथि आम आदमी पार्टी ने आजद पार्क नीमच पर पहुंचकर आजाद जी के देश के प्रति त्याग,समर्पण एवं बलिदान को याद कर आजाद जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर आप के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार  अग्रवाल,जिलाध्यक्ष विनोद कुमार पंवार,जिला सचिव चंद्रेश से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष झुंझर अली बोहरा,बालचन्द वर्मा,जोसेफ जडसन एवं अन्य कार्यकर्त्ता बंधु एवं गणमान्य नागरिक जन उपस्थित रहे।