प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-अनूठी परम्परा,पूर्व संध्या पर वाहन रैली,महाशिवरात्रि पर शाही अंदाज में निकली बारात

  रामपुरा

  तरूण कीमती/मनीष चादंना

  February 27, 2025, 1:09 pm

रामपुरा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर में यहां अनूठी परंपरा होती है। काशी विश्वनाथ मंदिर काल भैरव मठ से बाबा विश्वनाथ की बारात महाकाल उत्सव समिति के द्वारा निकाली जाती है। वहीं दुर्गासागर तालाब के समीप स्थित चौमुखी महादेव समिति द्वारा बारात का स्वागत सत्कार किया जाता है। महाशिवरात्रि पर्व पर इस अनूठी परंपरा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में भक्तगण एकत्रित होते हैं।

पावन पर्व की पूर्व संध्या पर महाकाल उत्सव समिति के द्वारा एक वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नवयुवक व नवयुतियां ने हिस्सा लिया। लंबी कतार व खुली जीप में सवार होकर शिव भक्तों ने श्वेत वस्त्र तथा सिर पर भगवा साफों में जय श्रीराम व हर हर महादेव के जय घोष के साथ रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई काशी विश्वनाथ मंदिर काल भैरव मठ परिसर पहुंची बाद रैली का समापन किया गया।

वहीं दूसरे दिन समिति के तत्वाधान में भगवान काशी विश्वनाथ की बारात शाही अंदाज में काल भैरव मठ से निकली। जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्त गण महिला पुरुष शामिल हुए शाही बारात का मुख्य आकर्षण स्वांगधारी कलाकारो की प्रस्तुतियां रही। गाजे-बाजे ढोल-ढमाको की धुन पर भक्त गण नाचते हुए चल रहे थे। जगह-जगह शाही बारात का स्वागत विभिन्न संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया गया।

कई स्थानों पर फलिहारी, पानी व चाय की व्यवस्था भी बारातियों के लिए की गई थी। शाही बारात चौमुखी महादेव मंदिर परिसर में पहुँची तो समिति द्वारा बारात का स्वागत रंगारंग आतिशबाजी व फुल माला पहनाकर अगवानी की गई। पश्चात महाप्रसादी भंडारा शुरू किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बाद महाआरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा।