प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-महाकाल उत्सव समिति के तत्वाधान में निकली भव्य वाहन रैली

  रामपुरा

  तरूण कीमती/मनीष चादंना

  February 25, 2025, 8:45 pm

रामपुरा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर महाकाल उत्सव समिति के तत्वाधान में एक भव्य वाहन रैली नाका नंबर दो स्थित चैन्ना माता कुशला माता मंदिर से आरंभ हुई। जिसमें बड़ी संख्या में नवयुवक युवतियों ने हिस्सा लिया लंबी कतार में चल रही खुली जीपों में सवार होकर शिव भक्तों ने भी हिस्सा लिया। श्वेत वस्त्र तथा सिर पर भगवा साफों में जय श्री राम हर हर महादेव का जय घोष करते हुए भक्त गण चल रहे थे।

इस वाहन रैली में विधायक प्रतिनिधि के रूप में राजू मारू मनासा नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सीमा जितेंद्र जागीदार ने हिस्सा  लेकर कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया। यह वाहन रैली नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई काशी विश्वनाथ मंदिर काल भैरव मठ परिसर पहुंची। जहां महाआरती के साथ इस रैली का समापन हुआ इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था थी।