प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-महाकाल उत्सव समिति के तत्वाधान में निकली भव्य वाहन रैली

  रामपुरा

  तरूण कीमती/मनीष चादंना

  February 25, 2025, 8:45 pm

रामपुरा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर महाकाल उत्सव समिति के तत्वाधान में एक भव्य वाहन रैली नाका नंबर दो स्थित चैन्ना माता कुशला माता मंदिर से आरंभ हुई। जिसमें बड़ी संख्या में नवयुवक युवतियों ने हिस्सा लिया लंबी कतार में चल रही खुली जीपों में सवार होकर शिव भक्तों ने भी हिस्सा लिया। श्वेत वस्त्र तथा सिर पर भगवा साफों में जय श्री राम हर हर महादेव का जय घोष करते हुए भक्त गण चल रहे थे।

इस वाहन रैली में विधायक प्रतिनिधि के रूप में राजू मारू मनासा नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सीमा जितेंद्र जागीदार ने हिस्सा  लेकर कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया। यह वाहन रैली नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई काशी विश्वनाथ मंदिर काल भैरव मठ परिसर पहुंची। जहां महाआरती के साथ इस रैली का समापन हुआ इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था थी।