प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर महाआरती एवं महाप्रसादी का होगा आयोजन

  रामपुरा

  तरुण कीमती

  February 25, 2025, 5:36 pm

रामपुरा। नगर के उत्तरी छोर में स्थित बड़ा तालाब के समीप स्थित प्राचीन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि का पर्व प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। आकर्षक साज-सज्जा के बीच विभिन्न आयोजन चल रहे हैं महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन दिनांक 26 मार्च बुधवार को  सायं 4 बजे रखा गया है।

गुप्तेश्वर सेवा समिति रामपुरा ने  सभी धर्म प्रेमी जनता से आह्वान किया है कि वे उक्त आयोजन में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएं । वही नगर के छोटा बाजार स्थित श्रीमल्लिकार्जुन महादेव मंदिर पर भी लगभग 2 क्विंटल साबूदाना खिचड़ी का भोग दोपहर एक बजे लगाया जाएगा एवं श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। नगर के विभिन्न शिवालयों में भी आकर्षक विद्युत सजावट एवं आरती का आयोजन भी रखा गया है।