प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर महाआरती एवं महाप्रसादी का होगा आयोजन

  रामपुरा

  तरुण कीमती

  February 25, 2025, 5:36 pm

रामपुरा। नगर के उत्तरी छोर में स्थित बड़ा तालाब के समीप स्थित प्राचीन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि का पर्व प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। आकर्षक साज-सज्जा के बीच विभिन्न आयोजन चल रहे हैं महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन दिनांक 26 मार्च बुधवार को  सायं 4 बजे रखा गया है।

गुप्तेश्वर सेवा समिति रामपुरा ने  सभी धर्म प्रेमी जनता से आह्वान किया है कि वे उक्त आयोजन में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएं । वही नगर के छोटा बाजार स्थित श्रीमल्लिकार्जुन महादेव मंदिर पर भी लगभग 2 क्विंटल साबूदाना खिचड़ी का भोग दोपहर एक बजे लगाया जाएगा एवं श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। नगर के विभिन्न शिवालयों में भी आकर्षक विद्युत सजावट एवं आरती का आयोजन भी रखा गया है।