प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलेगी भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी

  रामपुरा

  तरुण कीमती

  February 25, 2025, 11:58 am

रामपुरा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ नगर में मनाया जा रहा है। महाकाल उत्सव समिति रामपुरा के तत्वावधान में आज महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर एक वाहन रैली का आयोजन भी किया जा रहा है। जो नाका नंबर दो स्थित चैन्ना माता कुशला माता मंदिर से प्रारंभ होगी तथा नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई काशी विश्वनाथ मंदिर काल भैरव मठ पर पहुंचेगी। दूसरे दिन बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी शासकीय अस्पताल मार्ग स्थित काल भैरव मठ से प्रातः11बजे आरंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरेगी। इस शाही सवारी का आकर्षण का केंद्र ढोल ताशे, स्वान्ग धारी रहेंगे जगह-जगह पर बाबा भोलेनाथ  की शाही सवारी का स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात बड़ा तालाब स्थित चौ मुखी महादेव मंदिर परिसर पर महाआरती एवं भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। इस आयोजन के दौरान नगर को भव्य रूप से सजाया गया है महाकाल उत्सव समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है। कि वे शाही सवारी में भाग ले तथा नगर के व्यापारियों से भी आव्हान किया है कि वह अपना व्यापार व्यवसाय बंद रखकर शाही सवारी में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएं।