प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर- नगर में निकलेगी सोमनाथ बाबा की तेरहवी शाही सवारी

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  February 21, 2025, 12:34 pm

मनासा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सोमनाथ बाबा की तेरहवी शाही सवारी निकलेगी। इस सवारी मे बाबा सोमनाथ नगर भ्रमण कर भक्तो को दर्शन देंगे। यह सवारी बैंड बाजे ढ़ोल नगाड़े ओर अखाड़े के साथ सोमनाथ महादेव से प्रारम्भ होकर गाँधी चौक, विजय स्तम्भ जूनासाथ उषागंज के रास्ते भ्रमण कर फिर सोमनाथ महादेव पंहुचेगी। सोमनाथ महादेव मंदिर उत्सव समिति के भक्त दिनेश मंत्री दिलीप असतोलिया गोपाल सेन सत्यनारायण झंवर सत्तू ग्वाला कृष्णा सोनी ओर महादेव सेवक आशीष गुरु ने अधिक से अधिक संख्या मे भोले के भक्तगणो से सवारी के आयोजन आने की अपील की है।