प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  February 19, 2025, 6:28 pm

रामपुरा। तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम लसूडिया में भागवत भास्कर पंडित श्री मिथिलेश जी नगर के मुखारविंद से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज ग्राम लसूडिया में प्रारंभ हुआ। कथा के आयोजन के प्रारंभ में ग्राम लसूडिया के चारभुजा नाथ मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें ग्राम की समस्त महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा कलश यात्रा में भाग लिया कलश यात्रा चारभुजा नाथ मंदिर से होती हुई शीतला माता मंदिर पहुंची जहां पर कलश यात्रा का समापन हुआ। ग्राम लसूडिया की समिति के द्वारा बताया गया के यहां श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 19 फरवरी से 25 फरवरी तक होगा।