प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  February 19, 2025, 6:28 pm

रामपुरा। तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम लसूडिया में भागवत भास्कर पंडित श्री मिथिलेश जी नगर के मुखारविंद से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज ग्राम लसूडिया में प्रारंभ हुआ। कथा के आयोजन के प्रारंभ में ग्राम लसूडिया के चारभुजा नाथ मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें ग्राम की समस्त महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा कलश यात्रा में भाग लिया कलश यात्रा चारभुजा नाथ मंदिर से होती हुई शीतला माता मंदिर पहुंची जहां पर कलश यात्रा का समापन हुआ। ग्राम लसूडिया की समिति के द्वारा बताया गया के यहां श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 19 फरवरी से 25 फरवरी तक होगा।