प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवारों हेतु संबल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का बहुत बहुत आभार

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  February 16, 2025, 1:48 pm

मनासा।कर्नाटक से कंबल बेचकर अपने गांव खड़ावदा लौट रहे चार युवकों दीवान पिता मानसिंह बंजारा, विजय पिता कंवरलाल बंजारा, विक्रम पिता मदन बंजारा एवं अनिल पिता पप्पू बंजारा का विगत दिनों दुर्घटना में दुःखद निधन हो गया था। युवकों के परिजनों हेतु विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू द्वारा स्वेच्छानुदान से 25-25 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। भोपाल प्रवास के दौरान विधायक मारू ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को इस दुःखद घटना से अवगत कराते हुए युवकों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से आर्थिक सहायता हेतु निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को सहानुभूति प्रदान करते हुए 1-1 लाख की आर्थिक सहायता युवकों के परिजनों हेतु स्वीकृत की गई।  दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवारों हेतु संबल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का बहुत बहुत आभार।