प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवारों हेतु संबल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का बहुत बहुत आभार

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  February 16, 2025, 1:48 pm

मनासा।कर्नाटक से कंबल बेचकर अपने गांव खड़ावदा लौट रहे चार युवकों दीवान पिता मानसिंह बंजारा, विजय पिता कंवरलाल बंजारा, विक्रम पिता मदन बंजारा एवं अनिल पिता पप्पू बंजारा का विगत दिनों दुर्घटना में दुःखद निधन हो गया था। युवकों के परिजनों हेतु विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू द्वारा स्वेच्छानुदान से 25-25 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। भोपाल प्रवास के दौरान विधायक मारू ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को इस दुःखद घटना से अवगत कराते हुए युवकों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से आर्थिक सहायता हेतु निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को सहानुभूति प्रदान करते हुए 1-1 लाख की आर्थिक सहायता युवकों के परिजनों हेतु स्वीकृत की गई।  दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवारों हेतु संबल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का बहुत बहुत आभार।