प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने भोपाल में मंत्री प्रहलाद पटेल से की भेंट, ग्रामीण विकास के लिए रखी मांग

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  February 14, 2025, 10:13 pm

मनासा विकासवादी सोच और ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे मनासा के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने आज भोपाल में मंत्री प्रहलाद पटेल से भेंट की। इस मुलाकात में उन्होंने ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन और पंचायत भवन निर्माण की आवश्यकता पर चर्चा की। विधायक मारू ने मंत्री पटेल को अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास जरूरी है, ताकि ग्रामीण जनता को आवश्यक सुविधाएं सुलभ हो सकें। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवनों के निर्माण से ग्रामीणों को सामाजिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक सुसज्जित मंच मिलेगा, वहीं पंचायत भवनों का निर्माण प्रशासनिक कार्यों में सुविधा प्रदान करेगा।

मारू ने बताया कि उनका लक्ष्य ग्रामीण अंचल को विकास की मुख्यधारा में लाना है। इसके लिए सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि मंत्री पटेल से हुई इस सकारात्मक चर्चा से जल्द ही विकास कार्यों को गति मिलेगी। मुलाकात के दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल ने विधायक की मांग को गंभीरता से सुना और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। विधायक अनिरुद्ध माधव मारू की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र की जनता में उत्साह है। उनका मानना है कि यह मांग पूरी होने पर गांवों में सामाजिक और प्रशासनिक गतिविधियों को एक नई दिशा मिलेगी।