प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर- प्राकट्य महोत्सव स्थानीय श्री रामद्वारा परिसर मनासा में हर्षोल्लास के साथ मनाया

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  February 12, 2025, 10:31 am

मनासा। अंतराष्ट्रीय राम स्नेही संप्रदाय के प्रवर्तक,जन्मदाता  अनंत विभूषित स्वामी रामचरणजी महाराज का 305 वा प्राकट्य महोत्सव स्थानीय श्री रामद्वारा परिसर मनासा में राम स्नेही संप्रदाय मनासा द्वारा विद्वान संत श्री अजबरामजी के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर11फरवरी को सायं 4 बजे रामद्वारा से विशाल शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली।

जिसमें रामस्नेही बंधु अपने कंधों पर पालकी उठाए चलें जिसमें आराध्य रामचरण जी महाराज की सुंदर झांकी थी। जगह जगह राम स्नेही बंधुओं व नगरवासियों द्वारा आराध्य श्री रामचरण जी महाराज की पूजा अर्चना की । शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद पुनः रामद्वारा आयी जहा पर रामस्नेही बंधुओं द्वारा पूज्य वाणी जी का पाठ किया गया।