प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-किसानों ने विधायक अनिरूद्ध माधव मारू का किया भव्य स्वागत

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  February 4, 2025, 7:11 pm

मनासा।आकली तूमड़ा और तुमड़ी क्षेत्र के किसानों ने आज विधायक अनिरूद्ध माधव मारू का कार्यालय पहुँचकर गर्मजोशी से स्वागत किया। किसानों ने विधायक मारू के प्रति आभार व्यक्त किया क्योंकि उनके प्रयासों से रेतम बैराज का पानी मनासा विधानसभा क्षेत्र की नदियों में प्रवाहित हो सका। दरअसल रेतम बैराज जो मंदसौर जिले में स्थित है से पानी का प्रवाह नीमच जिले की मनासा विधानसभा के लिए होता है, लेकिन मंदसौर जिले के प्रशासन द्वारा गेट न खोले जाने के कारण किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक माधव मारू ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर गेट खुलवाने के प्रयास किए जिससे क्षेत्र के किसानों को राहत मिली। इस सफलता से खुश किसानों ने आज विधायक कार्यालय पहुंचकर उनका सम्मान किया। और भविष्य में भी इसी तरह किसानों के हित में कार्य करते रहने की उम्मीद जताई।