प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-किसानों ने विधायक अनिरूद्ध माधव मारू का किया भव्य स्वागत

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  February 4, 2025, 7:11 pm

मनासा।आकली तूमड़ा और तुमड़ी क्षेत्र के किसानों ने आज विधायक अनिरूद्ध माधव मारू का कार्यालय पहुँचकर गर्मजोशी से स्वागत किया। किसानों ने विधायक मारू के प्रति आभार व्यक्त किया क्योंकि उनके प्रयासों से रेतम बैराज का पानी मनासा विधानसभा क्षेत्र की नदियों में प्रवाहित हो सका। दरअसल रेतम बैराज जो मंदसौर जिले में स्थित है से पानी का प्रवाह नीमच जिले की मनासा विधानसभा के लिए होता है, लेकिन मंदसौर जिले के प्रशासन द्वारा गेट न खोले जाने के कारण किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक माधव मारू ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर गेट खुलवाने के प्रयास किए जिससे क्षेत्र के किसानों को राहत मिली। इस सफलता से खुश किसानों ने आज विधायक कार्यालय पहुंचकर उनका सम्मान किया। और भविष्य में भी इसी तरह किसानों के हित में कार्य करते रहने की उम्मीद जताई।