प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनासा द्वारा खड़ावदा के पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद

  मनासा

  शब्बीर बोहरा

  January 31, 2025, 5:38 pm

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेषित किया ब्लॉक कांग्रेस के माध्यम से शोक संवेदना संदेश पत्र

मनासा। मनासा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खड़ावदा में बंजारा समाज के चार युवाओं के महाराष्ट्र में दुर्घटना में हुए निधन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू जी पटवारी एवं पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र जी नाहटा द्वारा इस दुखद घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की और शोक संवेदना संदेश पत्र ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा परिवारजन तक प्रेषित किए गए।

ग्राम खड़ावदा के बंजारा परिवार पर जो त्रासदी हुई हे उसे भर पाना तो संभव नहीं है, परन्तु मानवीय आधार पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनासा अध्यक्ष श्री सुरेंद्र श्याम जी सोनी ओर कांग्रेस परिवार द्वारा 60 हजार रुपए की सहायता राशि जो प्रत्येक परिवार को 15-15 हजार की नगद आर्थिक सहायता परिवारजनों के बीच पहुंचकर दी गई।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनासा सुरेंद्र श्याम सोनी, पूर्व नपा मनासा अध्यक्ष रामप्रसाद कसेरा, रामपुरा ब्लॉक अध्यक्ष राजू गरासिया, ज़िला कांग्रेस महामंत्री महेंद्र उपाध्याय सांडिया, ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनीष पोरवाल, नपा पार्षद सत्यनारायण लक्षकार, शहर मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष दामु विजयवर्गीय, जनपद सदस्य घीसालाल जाट, युवा नेता संजय राठौर, अंकित जैन, राजू पटेल आदि उपस्थित रहे।