प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-रामपुरा महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा उत्सव हुआ संपन्न

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  October 24, 2024, 4:38 pm

रामपुरा। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में तीन दिवसीय युवा उत्सव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलराम सोनी के मार्गदर्शन एवं संपूर्ण स्टाफ के सहयोग से  संपन्न हुआl युवा उत्सव मे विभिन्न विधाओं जैसे रंगोली, पोस्टर निर्माण, कोलाज, वाद विवाद, भाषण, प्रश्न मंच, एकल गायन, आदि में विद्यार्थियों ने सहभागिता की। 21 अक्टूबर को आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में कु. कुसुम पिता गौरीशंकर मौर्य ( BA तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया राहुल पिता लक्षण जी (M.A.) ने द्वितीय तथा मीनाक्षी पिता दिनेश योगी (B.A. प्रथम वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 22 अक्टूबर को आयोजित पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता  में राहुल गहलोत (M.A.) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कोलाज में विशाखा चौधरी (B.A.- प्रथम वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 23 अक्टूबर को आयोजित भाषण प्रतियोगिता में आयुष धनगर ने प्रथम स्थान, दयाल भील ने द्वितीय स्थान, ओर विष्णु मालवीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रज्ज्वल धूलिया (B.Sc. ll वर्ष) ने प्रथम स्थान ओर विपक्ष में आयुष धनगर (M.A.) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल गायन प्रतियोगिता में सोनू मालवीय (B.A.lll वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में दल क्रमांक 3 (आयुष धनगर, प्रज्जवल धूलिया, तनिषा कारा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही प्राचार्य महोदय ने समापन उद्बोधन में सभी  प्रतिभागियों को बधाई दी।  युवा उत्सव के समापन पर युवा उत्सव प्रभारी प्रोफेसर महेश कुमार बामनिया ने प्राचार्य एवं संपूर्ण महाविद्यालय परिवार का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।