प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रामपुरा महाविद्यालय में हुआ सम्पन्न

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  October 5, 2024, 7:40 pm

रामपुरा। कबड्डी हमारा पारंपरिक खेल है जिसमें टीम भावना के साथ बल एवं सूझ बूझ से खेलना होता है। उक्त बात शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी ने जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में अपने संबोधन में कहा। सोनी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना का परिचय देते हुए अच्छा प्रदर्शन कर अपने महाविद्यालय का गौरव बढ़ाए। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की मेजबानी में नीमच जिले के सभी महाविद्यालयो हेतु जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उक्त प्रतियोगिता में नीमच जिले के स्वामी विवेकानंद शासकीय  स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच (प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज) शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद शासकीय महाविद्यालय जीरन शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की टीम ने भागीदारी की। सभी टीम के खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीता एवं  समरसता का परिचय दिया। अंतिम परिणाम में विजेता टीम स्वामी विवेकानंद शासकीय  स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच (प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज) एवं उपविजेता टीम शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा रही। प्रतियोगिता का संचालन महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी उदयभान सिंह यादव ने किया। एवं आभार डॉ.महेशकुमार चांदना ने माना। उक्त अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ  सहित क्रीड़ाधिकारी संजीव थोरेचा (नीमच) जगदीश विजयवर्गीय (मनासा) दिनेश सैनी (जीरन) आर पेंसिया (जावद)  मिश्रा जी (सिंगोली ) मौजूद रहे।