प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-राज्य स्तरीय टेटे प्रतियोगिता हेतु तीन विद्यार्थियों का हुआ चयन

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  September 13, 2024, 4:32 pm

रामपुरा। नगर के मोहम्मदिया उ. मा. वि. रामपुरा के 9 विद्यार्थीयों मुर्तजा कुवाखेडावाला, प्रतीक सोनी, हेमंत धनोतिया, हिमाक्षी व्यास, पूजा पाटीदार, उर्वशी नाहर, आराध्या मंडवारिया, अन्वेषा काठा एवं वेदिक भारद्वाज ने संभाग स्तरीय टे.टे. प्रतियोगिता नीमच जिले का प्रतिनिधित्व किया। तीन विद्यार्थीयों आराध्या मण्डवारिया, प्रतीक सोनी एवं मुतर्जा कुवाखेडावाला का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है। ये तीनों विद्यार्थी दिनॉक 20/9/2024 से 24/9/2024 तक दतिया में होने वाली राज्य स्तरीय टे. टे. प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यार्थी की इस उपलब्धि में व्यायाम शिक्षक श्री सुरेश भारद्वाज का सराहनीय योगदान रहा। इस उपलब्धि पर प्राचार्य हकीमुद्दीन कुवाखेड़ावाला एवं स्कूल परिवार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।