प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-राज्य स्तरीय टेटे प्रतियोगिता हेतु तीन विद्यार्थियों का हुआ चयन

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  September 13, 2024, 4:32 pm

रामपुरा। नगर के मोहम्मदिया उ. मा. वि. रामपुरा के 9 विद्यार्थीयों मुर्तजा कुवाखेडावाला, प्रतीक सोनी, हेमंत धनोतिया, हिमाक्षी व्यास, पूजा पाटीदार, उर्वशी नाहर, आराध्या मंडवारिया, अन्वेषा काठा एवं वेदिक भारद्वाज ने संभाग स्तरीय टे.टे. प्रतियोगिता नीमच जिले का प्रतिनिधित्व किया। तीन विद्यार्थीयों आराध्या मण्डवारिया, प्रतीक सोनी एवं मुतर्जा कुवाखेडावाला का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है। ये तीनों विद्यार्थी दिनॉक 20/9/2024 से 24/9/2024 तक दतिया में होने वाली राज्य स्तरीय टे. टे. प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यार्थी की इस उपलब्धि में व्यायाम शिक्षक श्री सुरेश भारद्वाज का सराहनीय योगदान रहा। इस उपलब्धि पर प्राचार्य हकीमुद्दीन कुवाखेड़ावाला एवं स्कूल परिवार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।