प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन हुआ सम्पन्न, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  August 29, 2024, 8:31 pm

कुकड़ेश्वर।शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन पुलिस थाना कुकड़ेश्वर के आतिथ्य में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी तथा प्रभारी प्राचार्य ललित मालवीय ने किया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ खेल शिक्षक पप्पु जोशी द्वारा जीवन में खेलों के महत्व एवं खेल दिवस क्यों मनाया जाता इस पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला।थाना प्रभारी ने छात्राओं को पढ़ाई के साथ ही खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा अपने-अपने रुचि के अनुसार खेलों के चयन की बात कही। सभी खिलाड़ी छात्राओं को संस्था द्वारा पेन के पैकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पप्पु जोशी ने किया व आभार नरेंद्र  पालीवाल द्वारा माना गया।