प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-मनासा तहसील के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए खेल प्रतियोगिता हतुनिया में होगी

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  February 10, 2024, 6:37 pm

कुकडेश्वर- नगर से लगी गांव पंचायत हतुनिया में खेल प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही हैं। जिसमें मनासा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण स्तर के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपने खेल का हुनर दिखाने का सबसे शानदार अवसर  मिलेगा उक्त क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन सुंदर लक्ष्मी मेमोरेबल ट्रस्ट तलाऊ के द्वारा रखी जा रही हैं।सुंदर लक्ष्मी क्रिकेट प्रीमियर लीग में मनासा तहसील की खेल टीमें भाग लेकर विजेता 1 लाख राशि जीतने का सुनहरा मौका पा सकता है इसी प्रकार विजेता एक लाख रुपए उप विजेता पचास हजार रुपए बेस्ट खिलाड़ी इक्कीसो रुपए व प्रत्येक मेच बेस्ट खिलाड़ी पुरुस्कार इस क्रिकेट प्रतियोगिता में पा सकता है।आयोजक ने बताया कि इस में सिर्फ मनासा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की क्रिकेट टीमों के लिये ही प्रतियोगिता रखी है जिसकी इंटी फ़ीस 6100 रुपए रखी गयी है। उक्त खेल प्रतियोगिता  गांव पंचायत हतुनिया के क्रिकेट काउंसिल मैदान हतुनिया तहसील मनासा जिला नीमच में रखी गयी हैं। जिसके सभी मैचों का सीधा प्रसारण सुंदर लक्ष्मी मेमोरेबल ट्रस्ट यू ट्यूब चैनल पर किया जाएगा।