प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-मनासा तहसील के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए खेल प्रतियोगिता हतुनिया में होगी

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  February 10, 2024, 6:37 pm

कुकडेश्वर- नगर से लगी गांव पंचायत हतुनिया में खेल प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही हैं। जिसमें मनासा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण स्तर के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपने खेल का हुनर दिखाने का सबसे शानदार अवसर  मिलेगा उक्त क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन सुंदर लक्ष्मी मेमोरेबल ट्रस्ट तलाऊ के द्वारा रखी जा रही हैं।सुंदर लक्ष्मी क्रिकेट प्रीमियर लीग में मनासा तहसील की खेल टीमें भाग लेकर विजेता 1 लाख राशि जीतने का सुनहरा मौका पा सकता है इसी प्रकार विजेता एक लाख रुपए उप विजेता पचास हजार रुपए बेस्ट खिलाड़ी इक्कीसो रुपए व प्रत्येक मेच बेस्ट खिलाड़ी पुरुस्कार इस क्रिकेट प्रतियोगिता में पा सकता है।आयोजक ने बताया कि इस में सिर्फ मनासा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की क्रिकेट टीमों के लिये ही प्रतियोगिता रखी है जिसकी इंटी फ़ीस 6100 रुपए रखी गयी है। उक्त खेल प्रतियोगिता  गांव पंचायत हतुनिया के क्रिकेट काउंसिल मैदान हतुनिया तहसील मनासा जिला नीमच में रखी गयी हैं। जिसके सभी मैचों का सीधा प्रसारण सुंदर लक्ष्मी मेमोरेबल ट्रस्ट यू ट्यूब चैनल पर किया जाएगा।