प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-शासकीय विद्यालय हतुनिया में आनंद उत्सव मनाया गया, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  January 15, 2024, 3:20 pm

कुकड़ेश्वर- समीपस्थ  ग्राम पंचायत हतुनिया के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आनंद उत्सव उत्साह मनाया गया। आनंद उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परसराम धनगर, प्रहलाद गुर्जर,विनोद राठौर संस्था,अशोक धनगर, पुष्कर शर्मा,नरेन्द्र चौधरी, दिव्या मालवीय, टीना चंदेल शिक्षक, भरत मालवीय रोजगार सहायक आदि ने उपस्थित होकर ग्रामीण खेल महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया छात्र छात्राओं को खेल महोत्सव कार्यक्रम के तहत खेलों की जानकारी दी।खेल महोत्सव में शासकीय प्राथमिक विद्यालय कड़ी बुजुर्ग और शासकीय माध्यमिक विद्यालय हतुनिया के विद्यार्थियों ने भाग लिया । कक्षा 1 से 8 वी तक के छात्र छात्राओं को कब्बडी,रस्शा कशी,चमच रेस आदि खेल खेले जिसमें कड़ी बुजुर्ग की टीम विजेता रही व चमच रेस में हतुनिया की छात्राओं ने बाजी मारी । आनंद उत्सव कार्यक्रम खेल महोत्सव में छात्र छात्राओं ने भाग लेने  वाले विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।