प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-शासकीय विद्यालय हतुनिया में आनंद उत्सव मनाया गया, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  January 15, 2024, 3:20 pm

कुकड़ेश्वर- समीपस्थ  ग्राम पंचायत हतुनिया के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आनंद उत्सव उत्साह मनाया गया। आनंद उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परसराम धनगर, प्रहलाद गुर्जर,विनोद राठौर संस्था,अशोक धनगर, पुष्कर शर्मा,नरेन्द्र चौधरी, दिव्या मालवीय, टीना चंदेल शिक्षक, भरत मालवीय रोजगार सहायक आदि ने उपस्थित होकर ग्रामीण खेल महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया छात्र छात्राओं को खेल महोत्सव कार्यक्रम के तहत खेलों की जानकारी दी।खेल महोत्सव में शासकीय प्राथमिक विद्यालय कड़ी बुजुर्ग और शासकीय माध्यमिक विद्यालय हतुनिया के विद्यार्थियों ने भाग लिया । कक्षा 1 से 8 वी तक के छात्र छात्राओं को कब्बडी,रस्शा कशी,चमच रेस आदि खेल खेले जिसमें कड़ी बुजुर्ग की टीम विजेता रही व चमच रेस में हतुनिया की छात्राओं ने बाजी मारी । आनंद उत्सव कार्यक्रम खेल महोत्सव में छात्र छात्राओं ने भाग लेने  वाले विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।