प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-वूमेंस उड़ान क्लब कुकड़ेश्वर की टीम का किया स्वागत,पढे मनोज खाबिया की रिपोर्ट

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  October 20, 2023, 5:08 pm

कुकड़ेश्वर- शासन द्वारा खेलो एम पी यूथ गेम्स 2023 का आयोजन किया गया जिसमें कुकड़ेश्वर वूमेंस उड़ान क्लब की टीम ने मनासा तहसील स्तर पर भाग लिया जिसमे टीम विजेता रही उसके बाद जिला स्तर पर भी टीम विजेता रही उसके बाद संभाग स्तर पर टीम उज्जैन पहुंची संभाग स्तर पर देवास से फाइनल विजेता होकर राज्य स्तर पर भोपाल मैं 1 से 5 अक्टूबर तक रही और फुटबॉल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिसमें टीम की कप्तान कुमारी अविका मालवीय मैनेजर जसबीर कौर बग्गा और कोच सरदार महेंद्र सिंह बग्गा टीम के वासी नगर प्रस्थान पर टीम का स्वागत घोटा पिपलिया के राजपूत परिवार जिनकी बिटिया ऋतुराज राजपूत का स्वागत  ढोल धमाकों  से किया गया इसी प्रकार नगर कुकड़ेश्वर पहुंचने पर सनी बग्गा द्वारा ढोल नगाड़ा  एवं मिठाई खिलाकर सभी का स्वागत किया गया। जीत की खुशी में नगर भ्रमण किया नगर में जगह-जगह टीम का स्वागत किया कुकड़ेश्वर थाने पर भी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।