प्रमुख खबरे
खबर-आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव चिंता और अवसाद जैसी समस्याए बढ़ती जा रही-डॉ.आसावरी खेरनार खबर-जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम-प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी खबर-नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की विजय विजयदशमी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया          खबर-हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन  खबर-महाविद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधों का रोपण कर प्रारंभ किया सेवा पखवाड़ा अभियान

खबर-वूमेंस उड़ान क्लब कुकड़ेश्वर की टीम का किया स्वागत,पढे मनोज खाबिया की रिपोर्ट

  कुकड़ेश्वर

  मनोज खाबिया

  October 20, 2023, 5:08 pm

कुकड़ेश्वर- शासन द्वारा खेलो एम पी यूथ गेम्स 2023 का आयोजन किया गया जिसमें कुकड़ेश्वर वूमेंस उड़ान क्लब की टीम ने मनासा तहसील स्तर पर भाग लिया जिसमे टीम विजेता रही उसके बाद जिला स्तर पर भी टीम विजेता रही उसके बाद संभाग स्तर पर टीम उज्जैन पहुंची संभाग स्तर पर देवास से फाइनल विजेता होकर राज्य स्तर पर भोपाल मैं 1 से 5 अक्टूबर तक रही और फुटबॉल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिसमें टीम की कप्तान कुमारी अविका मालवीय मैनेजर जसबीर कौर बग्गा और कोच सरदार महेंद्र सिंह बग्गा टीम के वासी नगर प्रस्थान पर टीम का स्वागत घोटा पिपलिया के राजपूत परिवार जिनकी बिटिया ऋतुराज राजपूत का स्वागत  ढोल धमाकों  से किया गया इसी प्रकार नगर कुकड़ेश्वर पहुंचने पर सनी बग्गा द्वारा ढोल नगाड़ा  एवं मिठाई खिलाकर सभी का स्वागत किया गया। जीत की खुशी में नगर भ्रमण किया नगर में जगह-जगह टीम का स्वागत किया कुकड़ेश्वर थाने पर भी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।