प्रमुख खबरे
खबर-भव्य स्वागत के साथ निकला नगर में भगवान परशुराम का चल समारोह              खबर-डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन,पढ़ें लोकेश कुमार जांगड़े की रिपोर्ट खबर-रामपुरा की पहचान राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर होगी तो नगर की तरक्की के द्वार खुलेंगे खबर- कार व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत दो की मौत मौके पर पुलिस पहुंची खबर-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड गरोठ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम 

खबर-रामपुरा में एम. ए. फाइनल के छात्र प्रशांत दुबे नीमच जिले की के लिए कप्तानी करेंगे

  रामपुरा

  अजयसिंह सिसौदिया/शेख इसाक

  September 22, 2023, 9:54 pm

रामपुरा- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में एम. ए. फाइनल के छात्र प्रशांत दुबे का चयन जिला स्तरीय बैडमिंटन के लिए संभाग स्तर पर चयन हुआ है। अब संभाग स्तर के खेल देवास में संपन्न होंगे आज लायंस क्लब नीमच में जिला स्तरीय टूर्नामेंट संपन्न हुआ जिसमें जिले के सभी महाविद्यालय से आए हुए छात्रों के बीच मैच हुए पहला मैच मनासा के साथ हुआ जो 21.5 से जीता और दूसरा मैच नीमच से हुआ जो 21.11 से जीता और  के लिए चयनित हुए संभाग स्तरीय प्रतिस्पर्धा 25 सितंबर को देवास में संपन्न होगी जिसमें नीमच जिले की के लिए कप्तानी करेंगे।