प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

खबर-रामपुरा में एम. ए. फाइनल के छात्र प्रशांत दुबे नीमच जिले की के लिए कप्तानी करेंगे

  रामपुरा

  अजयसिंह सिसौदिया/शेख इसाक

  September 22, 2023, 9:54 pm

रामपुरा- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में एम. ए. फाइनल के छात्र प्रशांत दुबे का चयन जिला स्तरीय बैडमिंटन के लिए संभाग स्तर पर चयन हुआ है। अब संभाग स्तर के खेल देवास में संपन्न होंगे आज लायंस क्लब नीमच में जिला स्तरीय टूर्नामेंट संपन्न हुआ जिसमें जिले के सभी महाविद्यालय से आए हुए छात्रों के बीच मैच हुए पहला मैच मनासा के साथ हुआ जो 21.5 से जीता और दूसरा मैच नीमच से हुआ जो 21.11 से जीता और  के लिए चयनित हुए संभाग स्तरीय प्रतिस्पर्धा 25 सितंबर को देवास में संपन्न होगी जिसमें नीमच जिले की के लिए कप्तानी करेंगे।