प्रमुख खबरे
खबर- अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 200 लीटर लहान किया नष्ट खबर - नहीं रहे जाने माने वकील गौरी, परिवार में शोक की लहर,असर सादी तालाब कब्रिस्तान इंदौर में किया जाऐगा सुपुर्द ए खाक खबर-एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ खबर-पर्यावरण मित्रों ने कारगिल विजय दिवस पर मुक्तिधाम वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान खबर- नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा थाना प्रभारी आर.एस.डांगी के नेतृत्व मे क्रिकेट टूनामेंट का हुआ आयोजन

लोगों में एचआईवी, एड्स, नशीली दवाइयां के दुरुपयोग आदि के प्रति जागरूकता लाने के लिए हुई मैराथन दोड

  रामपुरा

  शेख इसाक/मनीष चांदना

  September 20, 2023, 10:28 am

रामपुरा- शासकीय महाविद्यालय रामपुरा के क्रीड़ा विभाग के विद्यार्थी नरेंद्र खींची( बी.ए. द्वितीय वर्ष )ने 15 सितंबर को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित संभाग स्तरीय 10 किलोमीटर मैराथन रेड- रन एवं क्रॉस कंट्री में पुरुष वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस  दौड़ का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं सामान्य लोगों में एचआईवी एड्स,  नशीली दवाइयां के दुरुपयोग आदि के प्रति व्यापक जागरूकता लाना था। इस आयोजन में 17 से 25 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बलराम सोनी, क्रीड़ा अधिकारी  उदयभान सिंह यादव ,प्रोफेसर महेश बामनिया, महेश चांदना, डॉक्टर बद्रीलाल भाटी एवं समस्त स्टाफ ने विद्यार्थी को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।