रामपुरा। 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के विरोध में आज ऐतिहासिक रूप से पूर्ण नगर बंद रहा। निष्पक्ष जांच एवं दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई किए जाने को लेकर सर्व समाज द्वारा नगर बंद का आव्हान किया गया जिसका पूर्ण समाज जनों ने समर्थन किया सुबह से ही नगर के सभी प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहे।
सायं चार बजे सभी समाजजन, नागरिक गण, मातृशक्ति स्थानीय लालबाग परिसर में भारी संख्या में एकत्रित हुए जहां से एक अनुशात्मक रैली नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। जिसमें माता, बहने एवं नागरिक बेटी सम्मान के लिए तख्तियां लेकर चल रहे थे। अंत में स्थानीय दीनदयाल बस स्टैंड पर सभी सर्व समाज बंधुओ, प्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखकर निष्पक्ष जाँच की मांग प्रशासन से की। तत्पश्चात सामूहिक रूप से ज्ञापन रामपुरा तहसीलदार महोदय को दिया गया।
जिसमें मांग की गई की दोषियों के विरुद्ध उचित जांच कर फांसी एवं मामले को फास्ट्रेक कोर्ट मैं चलाई जाने की मांग तथा दोषियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाए ताकि बालिका को उचित न्याय मिले। ज्ञापन का वाचन सेन समाज के प्रतिनिधि मंगल परमार ने किया बंद समर्थन में नगर वासियों सहित आसपास क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दल, समाज जन एवं नगर के सभी वर्गों के लोगो ने इस घोर अपराध के विरोध प्रदर्शन मे भारी संख्या में मौजूद रहकर अपना समर्थन किया।