रामपुरा। नगर में पिछले दिनों गरीब मासूम नाबालिका के साथ हुए घिनौने कृत्य को लेकर रामपुरा प्रेस क्लब द्वारा मामले को लेकर मनासा एसडीएम पवन बारिया से तहसील कार्यालय पहुंच कर चर्चा की। बताया कि इतने बड़े घटना क्रम को लेकर जब नगर के कई पत्रकारों ने रामपुरा पुलिस थाने से जानकारी चाही तो उच्च अधिकारियों का हवाला देकर टाल दिया गया ना ही रामपुरा पुलिस विभाग से कोई प्रेस नोट जारी किया जाता है।
जिसको लेकर नगर के पत्रकारों पर भी प्रश्न चिन्ह लगे हैं, इसी घटना को लेकर प्रेस क्लब रामपुरा के सभी पत्रकार साथियों ने एसडीएम पवन बारिया से भेंट की और घटना के बारे में विस्तृत चर्चा की। जिस पर बारिया ने बताया कि आगे से ऐसी कोई भी अप्रिय घटना होगी तो उसकी सूचना आप लोगों को तुरंत भेजी जाएगी। इस विषय मैं मेरे उच्च स्तरीय अधिकारियों को भी अवगत कराऊंगा और कोई भी घटना आपसे छुपाई नहीं जाएगी। अब पुलिस प्रशासन को भी चाहिए कि इस घटनाक्रम की जांच सूक्ष्म रूप से करें ताकि मासूम नाबालिका को न्याय मिल सके।