logo

खबर-परिषद द्वारा मनाया गया विश्व जल संरक्षण दिवस जन अभियान,पढ़ें लोकेश कुमार जांगडे की रिपोर्ट

भानपुरा। विश्व जल संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में विकासखंड भानपुरा जिला मंदसौर मध्य प्रदेश के मध्य-प्रदेश जन अभियान के अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं व मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाताओं द्वारा गंदीदेह बालाजी मंदिर के किनारे रेवा नदी पर बोरी बंधान कर जल को संरक्षित किया गया। सतही जल के आसपास सफाई की गई। कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण को लेकर नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि राजेश बैरागी ने बताया कि आज के समय में बूंद बूंद जल की कीमत हमें जन-जन तक पहुंचना एवं जल बचाना है।

रामप्रसाद मीणा द्वारा बताया गया कि जल मानव जीवन के ऊपर आधारित है इसलिए जल का संरक्षण बहुत जरूरी है जल को बचाना हमारा मानवीय दायित्व है। नवांकुर संस्थाओं के कार्यक्रम समन्वयक रामप्रसाद मीणा, राजेश बैरागी राम दयाल मीणा, अरुण भाना व नितेश चौहान व पाठ्यक्रम से जुड़े परामर्शदाता अनिल बागड़ी, शिवाजी बंबोरिया, लोकेश कुमार जांगड़े, जगदीश मिश्रा व ललित प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Top