logo

खबर-एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन,बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

मनासा। भारत विकास परिषद शाखा मनासा द्वारा प्रतिवर्षानुसार एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मनासा के विभिन्न स्कूलों के एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री अनिरुद्ध (माधव )जी मारू, परिषद परिवार की सदस्य एवं नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ.सीमा तिवारी एवं ग्लोबल हॉस्पिटल मनासा के डॉ.एसके पाटीदार ने दीप प्रज्वलन एवं भारत माता तथा विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ की। परिषद परिवार ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर किया। अतिथियों को ससम्मान दुपट्टा ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। कार्यक्रम में मनासा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के बनी, लोड़कियां एवं भाटखेड़ी के बच्चों ने भी राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। सभी प्रस्तुतियों पर बच्चों को चॉकलेट, प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो के द्वारा सम्मानित किया गया।

पूरे कार्यक्रम में परिषद परिवार के सभी सदस्य महिला एवं पुरुष एक जैसी वेशभूषा में नजर आ रहे थे जो वाकई देखते ही बन रहा था। परिषद परिवार के अध्यक्ष श्री पंकज पोरवाल, सचिव अनुराग शर्मा,कोषाध्यक्ष  सुनिल सोनी, वरिष्ठ सदस्य हरगोविंद बसेर, अजय तिवारी, योगेंद्र लड्ढा, गोविंद पोरवाल आनन्द मानावत, आशीष पलोड, दीपक झवर, अतुल पलोड, राजेन्द्र चौखड़ा, अजय विजयवर्गीय, रत्नेश हिंगड, संजय जैन,अंकुश सोडानी, अंकेश झवर, गौरव मंत्री, महेंद्र पोरवाल आशीष काबरा, श्रीमती राखी पलोड, श्रीमती अनीता लड़ा,श्रीमती कृष्णा पोरवाल, श्रीमती शर्मिष्ठा शर्मा, श्रीमती किरण सोनी, श्रीमती अंजू चोखड़ा, श्रीमती वंदना बसेर, श्रीमती ज्योति झंवर, श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती सपना सोडाणी, श्रीमती आरती झवर ,श्रीमती परिणीता विजयवर्गीय सहित कई सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को संवारा अपार जनसमूह से रात 11 बजे तक कार्यक्रम का आनंद लिया।

Top