कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी कुकडेश्वर में आमद रोड स्थित श्रीजूना खाकर देव मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अब तक का 27 वां श्री विष्णु नारायण महायज्ञ व नवरात्रि अनुष्ठान का भव्यातिभव्य आयोजन किया जावेगा। जिसके निमित्त फाल्गुन बुदी एकम 6 फरवरी 2023 सोमवार को श्री जूना खाकर देव मंदिर स्थान पर विष्णुनारायण महायज्ञ हेतु झंडा रोपण दोपहर 2:00 बजे किया जावेगा झंडारोपण के पश्चात महाआरती व प्रसाद वितरण होगी,इसी क्रम में रात्रि को भव्य भजन संध्या का आयोजन भी होगा। उक्त जानकारी पंडा मथुरालाल बिलोदीया ने देते हुए बताया कि विष्णु नारायण यज्ञ के झंडा रोपण कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में पधार कर श्री खाकर देव महाराज के दर्शनों का लाभ लेवे उक्त आयोजन श्री जूना खाकरदेव मंदिर निर्माण समिति एवं जन सहयोग से होगा।