रामपुरा। गरबा नृत्य की धूमधाम के साथ नगर के मुख्य मार्गों से तेजा दशमी के अवसर पर बाबा रामदेव जी का भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस रैगर समाज राम मंदिर से प्रारंभ होकर ढोल नगाड़ों की थाप पर निकला जो नगर के मध्य स्थित जगदीश मंदिर पहुँचा जहाँ बाबा रामदेव जी की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद यह पुनः बादीपूरा स्थित राम मंदिर के रवाना हुआ जो छोटा बाजार सूरज घाट होता हुआ तम्बाकू बाजार नाका नंबर दो स्थित बालाजी मंदिर पहुंचा।
जहाँ पूजा अर्चना की गई बाद बाबा रामदेव जी का भव्य जुलूस रैगर समाज राम मंदिर पहुंचा बाबा रामदेव जी की महाआरती कर समापन किया गया पश्चात प्रसादी एवं सामूहिक भोजन का आयोजन हुआ। जुलूस के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएँ, युवा और समाजजन मौजूद रहे पूरा वातावरण भक्ति उत्साह और परंपरा की झलक से सराबोर रहा।