कुकडेश्वर- नगर की सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था सेवार्पण सेवा न्यास के तत्वधान में गोमाबाई नेत्रालय एवं अंधत्व निवारण समिति जिला नीमच के सहयोग से नगर के महावीर शासकीय प्राथमिक हॉस्पिटल में नेत्र शिविर का आयोजन रविवार को हुआ। जिसमें प्रातः से पंजीयन प्रारंभ हुए जो 2:00 तक 531 लोगों के पंजीयन हुए शिविर का शुभारंभ सेवार्पण सेवा न्यास के सदस्य एवं डॉक्टर रजत चौधरी, डॉक्टर सस्मिता संघई गोमाबाई नेत्रालय व कैंप प्रभारी विजय सैनी के साथ ही न्यास के सुधीर पटवा, कमला शंकर सोनी, शिवनारायण आचार्य, शांतिलाल जोशी, प्रोफ़ेसर चौधरी, ओम प्रकाश शर्मा, आर एल चौधरी विद्युत, मुन्नालाल बारीवाला व कई समाजसेवियों की उपस्थिति में सर्वप्रथम श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में समाजसेवियों के साथ ही महिलाओं व युवाओं के साथ ही खेल प्रेमी महेंद्र सिंह बग्गा व खिलाड़ी छात्राओं का पूरे दिन सहयोग रहा शिविर में समाजसेवी तेजकरण सोनी रामकिशन मालवीय आदि भी उपस्थित थे गोमाबाई नेत्रालय डॉक्टर एवं पूरे स्टाफ ने मरीजों को संतुष्ट पूर्वक देखा एवं आंखों की जांच कर 208ऑपरेशन योग्य रोगियों को ऑपरेशन की दिनांक दी व 80 रोगियों को निःशुल्क दवाई वितरित कर परामर्श के साथ आंखों की जांच निशुल्क की गई। शिविर में पंजीयन प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो 7:30 बजे तक चलता रहा।