logo

कुकडेश्वर के ग्राम ढोढर में उचित मुल्य की दुकान खोलने को लेकर दिया आवेदन

कुकडेश्वर- समीपस्थ ग्राम पंचायत ढोढर ब्लाक के आम नागरिकों ने सरकारी उचित मूल्य की दुकान पंचायत स्तर पर खोलने को लेकर मांग की। ग्राम पंचायत ढोढर ब्लॉक का पंचायत भवन ढोढर में है, एवं पंचायत के सारे कार्य ढोढर से संचालित होते हैं। वही ग्राम पंचायत के अंतर्गत ढोढर हामाखेड़ी वाले को मिलने वाला राशन नई ननोर में स्थित दुकान से मिलता है। जो कि ढोढर वाले व हामाखेडी़ वालों के लिए 4 से 5 किलोमीटर दूरी पर होने से आम जनों को  प्रति माह तकलीफ का सामना करना पड़ता है। गांव की महिला और पुरुषों ने मनासा पहुंचकर जनपद सदस्य घीसालाल जाट के साथ मनासा अनुविभागीय अधिकारी को एक आवेदन देकर उक्त दुकान को ढोढर में खोलने की मांग की गई एवं बताया गया कि हम  मजदूरी वाले लोग हैं हमारा राशन हमारे गांव में ही मिले इसके लिए ढोढर में सरकारी उचित मूल्य की दुकान खोली जाए। वहीं गांव वासियों के लिए जनपद सदस्य घीसालाल जाट ने भी एसडीएम मनासा व तहसीलदार से चर्चा की एवं ग्रामीण लोगों के लिए दुकान खोलने की मांग की।

Top