रामपुरा- शासन के निर्देशानुसार दिनांक 23 व 24 जनवरी को आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें द्वितीय दिवस में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। ग्राम पंचायत दुधलाई , सोनड़ी व खेतपालिया के सभी छात्र छात्राओं ओर ग्रामीणों द्वारा सहभागिता की गई।खेल गतिविधियों का सफल संचालन मदन गोड, प्रतापसिंह , विजय दिल्लीवाल,मोतीलाल, महेश, पवन श्याम वर्मा द्वारा किया गया। समानपन समारोह में सरपंच पप्पू बैरागी, श्याम कोकिंदा व गोपाल गुर्जर के द्वारा खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन हाड़ा, गोड , खींची द्वारा किया गया। मीडिया कवरेज व वीडियो फ़ोटो आदि राजाराम मेघवाल द्वारा किया गया। रंगोली, मेहंदी,चेयर रेस आदि प्रतियोगिताएं श्रीमती किरण सोनी, इंद्रा मेघवाल, सविता चौहान, मोना शितोले द्वारा सम्पन कराई गई। आंनद उत्सव कार्यक्रम में सामूहिक भोजन के पश्यात विसर्जन हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी शिक्षक, अथिति शिक्षक, सचिव, सहायक सचिव , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,आशा,तीनो ग्राम पंचायतों के ग्रामीणो का पूरा पूरा सहयोग रहा। सम्पूर्ण कार्यक्रम नोडल अधिकारी श्री भूपेश जी गिदिलिया, जनशिक्षक ईश्वर काछवा व मदनलाल बागड़े के सानिध्य में सम्पन हुआ।