रामपुरा। राष्ट्रीय खेल दिवस पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ नरेंद्र डबकरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस होने से राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों की 100 मीटर रेस आयोजित की गई।
बालकों की रेस में बीए प्रथम वर्ष के हेमंत मीणा, राहुल दायमा एवं सुंदर रायका क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं बालिकाओं में बीए प्रथम वर्ष की अंजलि गौड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बीएससी प्रथम वर्ष की ललिता गुर्जर द्वितीय तथा बीए द्वितीय वर्ष की रेशमा रैगर तृतीय स्थान पर रही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलराम सोनी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।